अगले साल यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है IPL

लोकसभा चुनाव के कारण लिया जा सकता है निर्णय। बीसीसीआई इससे पहले भी कर चुका है आईपीएल को विदेश में शिफ्ट

By Indo-Asian News Service Last Published on - April 25, 2018 8:22 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अपना नाम न जाहिर करने शर्त पर अधिकारी ने कहा, “लोकसभा चुनावों के कारण, अगले साल आईपीएल का आयोजन यूएई में हो सकता है।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/shakib-becomes-the-first-left-arm-bowler-to-take-300-t-20-wicket-705449″][/link-to-post]

2014 में भी आईपीएल के पहले दो सप्ताह के मैच यूएई में ही खेले गए थे। उस साल भी अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों के कारण बीसीसीआई को लीग को देश से बाहर ले जाना पड़ा था। अधिकारी ने कहा, “ऐसी संभवना है कि आईपीएल के कुछ मैच पिछली बार की तरह इस बार भी शिफ्ट कर दिए जाएं। ये लोकसभा चुनावों की तारीखों पर निर्भर करेगा।”

Powered By 

लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल को भारत से बाहर ले जाने का पुराना इतिहास रहा है। इससे पहले साल 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट किया गया था। उस वक्‍त भी केन्‍द्र सरकार ने बीसीसीआई को यह साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मध्‍यनजर वो आईपीएल मैचों के दौरान ज्‍यादा सुरक्षाकर्मी मुहैया नहीं करा सकते हैं। सुरक्षा बलों को इलेक्‍शन ड्यूटी में लगाया जाना ज्‍यादा जरूरी है। ऐसे में बीसीसीआई को यह सलाह दी गई थी कि वो आईपीएल को चुनाव के बाद कराने पर विचार करें।