शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी आईपीएल में खेलने की इजाजत
शाकिब उंगली की चोट के चलते बांग्लादेश की टीम से बाहर चल रहे थे।
आईपीएल 2019 शुरू होने में अब बस चंद दिनों का वक्त ही बचा है। इससे पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए अच्छी खबर आई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हसन काे आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दी है।
पढ़ें:- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को नहीं देना होगा यो-यो टेस्ट
आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है। शाकिब सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना हैं। शाकिब लंबे समय से उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। चोट के कारण ही वो न्यूजीलैंड दौरे पर एक भी वनडे और टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
क्रिकबज वेबसाइट की खबर के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में फिट घोषित किए जाने के बाद शाकिब को आईपीएल में खेलने की इजाजत दी गई है। आगामी विश्व कप 2019 को देखते हुए बांग्लादेश बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि वो शाकिब की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। शाकिब को आईपीएल खेलने की इजाजत तभी दी जाएगी जब वाे पूरी तरह से फिट होंगे।
पढ़ें:- BCCI ने जारी किया इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम
बताया गया कि शाकिब एक सप्ताह से अधिक समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस वक्त वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी की अपनी भूमिका भी अच्छे से निभा रहे हैं। बीसीबी की तरफ से उन्हें एनओसी दे दी गई है। हालांकि बीसीबी अब भी शाकिब के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर काफी
चिंतित है। आईपीएल के लंबे सीजन के तुरंत बाद ही विश्व कप शुरू होना है।