विराट की निगाहें लगातार चौथी जीत पर, प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी दिल्ली
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में दिल्ली ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
आईपीएल 2019 के अपने पिछले तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी विराट कोहली की बैंगलुरू अब रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में मेजबान दिल्ली के सामने उतरेगी। विराट की टीम इस मैचा में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज एक मैच दूर है। ऐसे में मेजबान टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बने। चेन्नई की टीम पहले ही 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब बैंगलुरू के साथ एक जीत से वो प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी।
पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा के साथ पूनम यादव अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित
दूसरी तरफ लीग के शुरुआती लगातार छह मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटने वाली बैंगलुरू इस समय 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। बैंगलुरू को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। बैंगलुरू ने पिछले मुकाबले में पंजाब को अपने घर में 17 रनों से हराया है। टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और बैंगलुरू को एक बार फिर तूफानी डिविलियर्स से ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पढ़ें:- बीमार हैं महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा: स्टीफेन फ्लेमिंग
बैंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 185 रन पर रोक दिया था। दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मैच में राजस्थान को उसके घर में छह विकेट से हराया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया था, जिसे दिल्ली ने रिषभ पंत के नाबाद 78 रनों के दम पर चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। पंत के अलावा शिखर धवन ने 54 और पृथ्वी शॉ ने 42 रन बनाए थे और टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।