IPL 2020: आकाश चोपड़ा ने चुना KKR का प्लेइंग XI, जानिए किसे मिली जगह और कौन हुआ बाहर

कोलकाता नाइटराइडर्स 2 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है

By India.com Staff Last Published on - September 16, 2020 11:58 AM IST

ipl 2020 news today: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. आकाश ने दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर टीम की घोषणा टीम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर की है.

Powered By 

आईपीएल में केकेआर की ओर से खेल चुके आकाश ने ओपनिंग में सुनील नारायण के साथ युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को रखा है. नीतीश राणा को चोपड़ा ने तीसरे नंबर पर उतारा है वहीं चौथे नंबर पर कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को जगह दी है. 2019 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इयोन मोगन को पांचवें नंबर पर रखा है.

आकाश ने विंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा है. बकौल आकाश, ‘नंबर 6 पर आंद्रे रसेल को रखूंगा. वह इस नंबर पर अच्छा कर सकते हैं. उन्हें तब भेजना चाहिए जब पारी में 40 गेंद बची हों.’

सातवें नंबर पर आकाश ने रिंकू सिंह और राहुल त्रिपाठी के अलावा सिद्धेश लाड के बीच विकल्प रखा है. इन तीनों में राहुल सबसे अनुभवी हैं जिन्होंने पुणे सुपर जाइंट और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी है. लॉकी फर्ग्यूसन और अली खान को बाहर रखा है.

स्पिन में सुनील नारायण के साथ कुलदीप यादव को मौका दिया है वहीं युवा तेज गेंदबाजों में संदीप वॉरियर, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटि में से एक किसी एक को रखेंगे.

आकाश चोपड़ा के केकेआर की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :

सुनील नारायण, शुबमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह/सिद्धेश लाड/ राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी/कमलेश नागरकोटि/संदीप वॉरियर.