IPL 2020 : ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने छोड़ा राजस्थन रॉयल्स का साथ, अब इस टीम से खेलेंगे

कर्नाटक के के गौतम मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की ओर से भी खेल चुके हैं

By India.com Staff Last Published on - November 14, 2019 3:28 PM IST

ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (All-rounder K Gowtham) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की जगह किंग्स इलेवन पंजाब टीम (Kings XI Punjab) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

Powered By 

INDvBAN, 1st Test: अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के क्लब में शामिल हुए रविचंद्रन अश्विन

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने इस ऑलराउंडर को ट्रेड कर लिया है. 14 नवंबर यानी आज खिलाड़ियों को ट्रेड करने की आखिरी तारीख है. के गौतम के ट्रेडिंग की खबर की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दी.

राजस्थान ने 2018 की नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस वाले गौतम को 6.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने 2018 में राजस्थान रॉयल्स केे  लिए कुल 15 मैच खेले जबकि 2019 में उन्हें सात मैच खेलने का मौका मिला.

पिछला सीजन गौतम के लिए बेहद खराब रहा

गौतम पिछले सीजन (2019) खेले अपने सात मैचों में बल्ले से महज 18 रन ही बना पाए थे. गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी फिरकी से कुछ खास कमाल नहीं दिखाए. गौतम 20 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे.

इंदौर टेस्ट: शमी-उमेश चमके, 150 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश टीम

आईपीएल (IPL 2018) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेल चुके गौतम ने 2018 में राज्स्थान की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 126 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन रहा था. गेंदबाजी में उन्होंने कुल 40 ओवर में 11 विकेट चटकाए थे.