IPL 2020: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी छूट; 6 दिन का क्वारेंटीन अनिवार्य
इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए लिए यूएई आने पर 6 दिन का क्वारेंटीन अनिवार्य कर दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की गवर्निंग काउंसिल ने टीमों की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को क्वारेंटीन में राहत देने की अपील को ठुकरा दिया है। इंग्लैड में चल रही सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज खत्म कर यूएई आने पर इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा।
यानि कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) जैसे कई बड़ी टीमों को शुरुआती मैचों में स्टीव स्मिथ (Steve Smith), डेविड वार्नर (David Warner), जॉस बटलर (Jos Buttler), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Baitstow) जैसे बड़ी खिलाड़ियों की मदद नहीं मिलेगी।
इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए बयान में बोर्ड अधिकारी ने कहा, “हम अपनी सुरक्षा में ढील नहीं डाल सकते। किसी को थोड़ी सी भी छूट देने से आईपीएल सीजन खतरे में आ जाएगा। फ्रेंचाइजी को इस फैक्ट के साथ आगे बढ़ना होगा कि उनके कुछ खिलाड़ियों एक या दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इन बेहद मुश्किल हालातों में हमें सतर्क रहना होगा।”
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही छह मैचों की सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज 16 सितंबर को खत्म होगी। जबकि आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर को अबू धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के साथ शुरू होगी।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई के खिलाड़ियों को यूएई पहुंचने पर 6 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। अगर खिलाड़ी 17 सितंबर तक भी यूएई पहुंच जाते हैं तो भी वो 23 सितंबर तक होने वाले किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
हालांकि अच्छी बात ये होगी की दोनों ही देशों के खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलने के बाद आईपीएल के 13वें सीजन के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में उन्हें किसी अतिरिक्त अभ्यास की जरूरत नहीं पड़ेगी।