IPL पर मैच फिक्सिंग का साया ? खिलाड़ी से किया गया संपर्क, ACU ने शुरू की जांच

आईपीएल 2020 के अबतक 15 मैच हो चुके हैं। दिल्‍ली और कोलकाता के बीच 16वां मुकाबला खेला जा रहा है.

By India.com Staff Last Published on - October 3, 2020 7:49 PM IST

IPL 2020 News Today: यूएई में जारी आईपीएल 2020 के 15 मैच हो चुके. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चार मेंसे तीन जीत के साथ पहले स्‍थान पर है. वहीं चार में से केवल एक मैच जीतने वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स इस वक्‍त आठवें स्‍थान पर है. अबतक अच्‍छे से आयोजित हो रहे आइपीएल पर सट्टेबाजी का साया मंडराने लगा है.

Powered By 

एक खिलाड़ी ने ‘सट्टेबाजी के लिए संपर्क किये जाने की सूचना’ दी है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) हरकत में आ गयी है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में बायो-बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) में हो रहा है ,ऐसे में बाहर के किसी संदिग्ध के खिलाड़ी से सीधे मिलने के मौके को कम कर दिया है. ऑनलाइन संपर्क के कारण हालांकि इसका खतरा बना हुआ है.

बीसीसीआई एसीयू के प्रमुख अजीत सिंह ने पीटीआई-भाषा से इसकी पुष्टि की. राजस्थान पुलिस के इस पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘ हां (एक खिलाड़ी ने संपर्क करने की सूचना दी है)’’

उनसे जब कथित सटोरिये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हम उस पर नजर रखे हुए हैं. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा.’’

भ्रष्टाचार रोधी प्रोटोकॉल के मुताबिक गोपनीयता के लिए खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी) या फ्रेंचाइजी के नाम का उजागर नहीं किया गया है.

पिछले वर्षों के उलट इस साल खिलाड़ी और टीम के सहयोगी सदस्य बायो-बबल में रह रहे है ऐसे में एसीयू संभावित ऑनलाइन भ्रष्टाचार माध्यम पर ध्यान दे रहा है.

ज्यादातर खिलाड़ी खासकर युवा इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर मौजूद है जहां अनजान लोग प्रशंसक के रूप में उनसे दोस्ती करने की कोशिश करते है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी खिलाड़ी (आईपीएल में भाग ले रहे) चाहे विदेशी हों या भारत का अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी, सभी कई भ्रष्टाचार रोधी सत्रों में शामिल हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ सबसे अच्छी बात यह है कि जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया, उसे तुरंत एहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ है. उसे संदेह था और उसने तुरंत एसीयू के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया. हर खिलाड़ी, यहां तक ​​कि अंडर-19 के खिलाड़ियों को भी भ्रष्टाचार-रोधी प्रोटोकॉल के बारे में अच्छी तरह से पता हैं.’’