कोरानावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द हो सकता है IPL का 13वां सीजन

आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है

By India.com Staff Last Published on - March 16, 2020 3:31 PM IST

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व में लगभग सभी खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. पहले ये टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था. लेकिन अब आईपीएल पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईपीएल को रद्द किया जा सकता है.

Powered By 

सचिन ने आज ही के दिन जड़ा था 100वां शतक, लेकिन मायूस हो गए थे क्रिकेट फैंस

आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सोमवार शाम 6:00 बजे सभी फ्रेंचाइजी अधिकारी कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए जुड़ेगे जहां आईपीएल के आयोजन पर चर्चा की जाएगी.

बकौल अधिकारी, ‘ हम आज शाम कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए जुड़ेंगे और पूरी स्थिति पर चर्चा करेंगे. स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के बाद जिम पर भी पाबंदी लगा दी गई है. ऐसी स्थिति में हमें आईपीएल के इस सीजन को रद्द करना पड़ सकता है.’

धमाकेदार शतक लगा लाहौर को सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद कोरोना के डर से स्वदेश लौटे क्रिस लिन

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हमने बीसीसीआई के साथ सर्वसम्मत से ये फैसला लिया था कि हमारे लिए सुरक्षा सबसे पहले है. और हम इस बारे में एक साथ फैसला लेंगे. इस अधिकारी ने कहा कि अगर स्थिति अच्छी नहीं हुई तो हमारे पास इसके रद् करने के अलावा और कोई चारा नहीं है. अधिकारी ने कहा, ‘ देखिए हमें लगभग 15-20 करोड़ का नुकसान होगा जिसमें सैलरी आदि शामिल है.

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने 11 मार्च तक सभी वीजा रद्द कर दिए हैं.