IPL 2020 के आयोजन पर खेल मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया, सचिव बोले- अगर यह टूर्नामेंट हुआ तो...

आईपीएल 2020 को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को शुरू होना है.

By India.com Staff Last Published on - March 12, 2020 3:07 PM IST

आईपीएल 2020 से पहले विदेशों से आने वाले लोगों पर लगी रोक के बाद बीसीसीआई के हल्‍को में हड़कंप मच गया. आईपीएल 2020 को शुरू होने में अब केवल दो सप्‍ताह का ही वक्‍त बचा है. इसी बीच इस मामले पर भारत सरकार के खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि बंद दरवाजों के पीछे आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है. (India vs South Africa, 1st ODI, Live Updates)

Powered By 

खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित अन्य राष्ट्रीय महासंघों को साफ तौर पर कहा कि कोरोनोवायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है तो उसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित करना होगा.

पढ़े:- CSK के CEO बोले- 15 अप्रैल के बाद ही आएंगे विदेशी खिलाड़ी, अब हमें…

सरकार के इस फैसले के बाद अब यह साफ है कि बीसीसीआई अगर इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन करता है, तो उसे इस टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना ही आयोजित करना होगा.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया ने यह साफ कर दिया है कि अगर कोई खेल है, जिसे टाला नहीं जा सकता है तो उसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें दर्शक ना आए.

खेल सचिव ने कहा, “बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय संघों से कहा गया है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निदेश और सलाह का पालन करें. हमने उन्हें किसी भी सार्वजनिक सभा से बचने के लिए भी कहा है और अगर कोई खेल टूर्नामेंट का आयोजन होना है, तो उसे बंद दरवाजों के बीच लोगों के बिना आयोजित किया जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “यह राज्य सरकार के ऊपर है जिसे दर्शकों का प्रबंधन करना है और उनके पास इसे रोकने के लिए महामारी रोग अधिनियम के तहत शक्ति प्राप्त है. यदि इसे (टूर्नामेंट को) टाला नहीं जा सकता है तो इसे दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों के बीच आयोजित करना चाहिए.”

सरकार के इस निर्देश के अब यह साफ है कि बीसीसीआई अगर आईपीएल का आयोजन करता है, तो उसे इसे बंद दरवाजों के बीच कराना होगा.

पढ़ें:- Coronavirus Effect: खाली स्‍टेडियम में खेले जाएंगे Road Safety World Series के बाकी के बचे मैच

इस मामले में जब बीसीसीआई अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी सरकार के फैसले का पालन करने की जरूरत है.

” बीसीसीआई खेल, अपने खिलाड़ियों, प्रशंसकों और लीग के हित में सर्वश्रेष्ठ संभव कदम उठाएगा. परिस्थितियां तेजी से बदल रही है और बोर्ड का वास्तव में इस स्थिति पर नियंत्रण नहीं है. आईपीएल कार्यकारी परिषद की मुंबई में शनिवार को बैठक होनी है. उस बैठक में परिषद को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एक फैसला करना है.”