IPL 2020 DC vs MI: मुंबई ने पावर प्ले में ही हमसे मैच छीन लिया: श्रेयस अय्यर
IPL 2020 DC vs MI: मुंबई से मैच हारने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) ने यह मैच पावरप्ले में ही हमसे छीन लिया था.
इस सीजन आईपीएल के पावरप्ले में दाखिल होने से सिर्फ एक जीत दूर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आज एक बार फिर हार गई. दिल्ली की टीम के इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है. इस मैच में शुरुआत से ही दिल्ली लय से भटकी हुई नजर आई और मुंबई के गेंदबाजों ने उस पर ऐसा शिकंजा कसा की वह अंत तक उससे निकल नहीं पाई. मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि मुंबई ने हमसे शुरू में ही मैच छीन लिया.
दिल्ली की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 110 रन ही बना पाई. मुंबई ने यहां उसे 9 विकेट से मात दी. मैच के बाद कप्तान अय्यर ने कहा, ‘इस विकेट को पढ़ने में हम पीछे रह गए. हम शुरुआत से ही ठीक नहीं दिखे और पावरप्ले में हमने जो विकेट गंवाए उसने हमसे लय छीन ली. हमारे लिए जरूरी है कि हममें से कुछ खिलाड़ी आएं और यहां साझेदारी बनाएं लेकिन ऐसा सिर्फ टुकड़ों में हो रहा है.’
इस युवा कप्तान ने कहा, ‘अब हमारे पास गिनने के लिए कई कारण हैं. लेकिन हमें खुद पर भरोसा करना होगा और मजबूत मानसिकता और पॉजिटिव ढंग से आगे बढ़ना होगा. आप यह पूर्वानुमान नहीं लगा सकते कि पिच शुरुआत से ही कैसा खेलेगी. ओपनरों के लिए यह जरूरी है कि वह अच्छी शुरुआत दें. एक बार जब लय हासिल हो जाए तो आप पारी को अच्छे स्कोर में बदल सकते हो. मैं मानता हूं कि अगर यहां 150-160 रन बोर्ड पर होते तो हम अच्छी फाइट कर सकते थे.’
25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा, ‘अब हमें अपने बैटिंग लाइनअप को बदलने के बारे में सोचना होगा और हमें निडर रवैया अपनाना होगा हम चीजों को आसान रखेंगेक और ज्यादा नहीं सोचेंगे. हमारा अगला मैच दोनों टीमों के लिए (दिल्ली vs बैंगलोर) करो या मरो वाला होने वाला है. हालांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि आरसीबी आज रात कैसा खेलती है.’