डीन जोन्‍स: क्रिस लिन के जाने के बाद KKR इस U-19 स्‍टार को दे ओपनिंग में मौका

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है.

By India.com Staff Last Published on - August 9, 2020 3:02 PM IST

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आयोजन को लेकर अब सभी प्रकार की रुकावटें पूरी तरह से हट चुकी हैं. 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में आईपीएल का आयोजन होना है. ऐसे में अब फेंचाइजीज भी टूर्नामेंट से पहले अपने सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेइंग इलवन को लेकर मंथन में लग गई हैं.

Powered By 

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्‍स (Dean Jones) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को यह सलाह दी है कि वो आपनिंग स्‍लॉट में युवा बल्‍लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को जगह दें. शुबमन गिल 2018 अंडर-19 विश्‍व कप विजेता भारतीय टीम के स्‍टार हैं. हालांकि बीते दो सीजन से कोलकाता फ्रेंचाइजी में उन्‍हें मध्‍यक्रम में ही जगह दी जा रही है.

डीन जोन्‍स (Dean Jones) ने कहा, “मैं शुबमन गिल (Shubman Gill) को कोलकाता के लिए ओपनिंग करते हुए देखना चाहता हूं. इस वक्‍त टीम में ओपनिंग में जगह है. अब समय आ गया है कि उन्‍हें आपनिंग में खेलने का मौका दिया जाए.”

केकेआर के लिए बीते सीजन तक क्रिस लिन ओपनिंग बल्‍लेबाज की जगह संभालते थे लेकिन ऑक्‍शन से पहले ही फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था. ऐसे में गिल ओपनिंग कर सकते हैं.

डीन जोन्‍स ने कहा, “मैं यूएई की पिचों पर रिषभ पंत की बल्‍लेबाजी देखने के लिए भी काफी इच्‍छुक हूं. उनका करियर बीते कुछ सालों में उतार चढ़ाव भरा रहा है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि वो प्रेशर को कैसे झेल पाते हैं. खासतौर पर ऐसी स्थिति में जब उन्‍हें पता होगा कि धोनी भी आईपीएल से प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.”