IPL 2020 Final MI vs DC: मुंबई इंडियंस रेकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन, जीत में चमके ये 5 खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस ने अपना 5वां IPL खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया. मुंबई ने दिल्ली को इस मुकाबले में एकतरफा ढंग से हरा दिया.
आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने खिताब जीतने के अपने रेकॉर्ड को और बेहतर करते हुए 5वीं बार इस पर कब्जा जमा लिया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई ने एकतरफा ढंग से हराकर 000 विकेट से मात दी. दिल्ली की इस सीजन मुंबई के खिलाफ यह चौथी हार है.
आज दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लेकिन मैच की पहली ही गेंद से मुंबई ने अपने इरादे साफ कर दिए. देखें आज उसकी जीत में चमके ये 5 खिलाड़ी…
बोल्ट ने दिए 440 वॉल्ट के झटके
इस तेज गेंदबाज का इस मैच में खेलना पहले मुश्किल लग रहा था. बोल्ट को लेकर चोट की खबरें थीं लेकिन मैच से पहले वह पूरी तरह फिट हो गए. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद से दिखा दिया कि वह मुंबई के लिए कितने जरूरी खिलाड़ी थे. उन्होंने पहली ही गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस (0) को डीकॉक के हाथों लपकवाया. फिर अपने अगले ओवर में अजिंक्य रहाणे (2) को डीकॉक के हाथों कैच कराकर दो करारे झटके दिए. अंतिम ओवरों में उन्होंने हेटमायर (5) को आउट कर मैच में मुंबई का दबदबा बना दिया.
नाथन कूल्टर नाइल ने ऋषभ पंत को किया आउट
दिल्ली ने पावरप्ले में जल्दी-जल्दी 22 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (65*) ने ऋषभ पंत (56) के साथ मिलकर लड़खड़ाती पारी को बखूबी संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों ने 96 रन की साझेदारी कर ली थी और वह दिल्ली को सुरक्षित स्कोर की ओर लेकर जा रहे थे लेकिन पारी के 15वें ओवर में कूल्टर नाइल ने पंत को आउट कर दिल्ली की रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल (9) को आउट कर मैच में अपना दूसरा विकेट लिया.
जयंत यादव ने शिखर धवन के रूप में किया बड़ा शिकार
इस ऑफ स्पिनर खिलाड़ी को इस सीजन इससे पहले सिर्फ 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आज उन्हें फिर से टीम मे शामिल कर मौका दिया तो उन्होंने भी खुद को साबित करने में कोई कसन नहीं छोड़ी. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने दिल्ली के इनफॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन (15) को बोल्ड कर दिल्ली की ओर से सबसे बड़ा विकेट अपने नाम किया.
रोहित शर्मा ने बड़े मैच में दिखाया अपना जलवा
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को यूं ही बड़े मैचों का खिलाड़ी नहीं माना जाता. खराब शुरुआत से उबर कर दिल्ली ने किसी तरह इस मैच में 156/7 का फाइटिंग टोटल बना लिया था. लेकिन रोहित ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ रुख अपनाया और अपनी फॉर्म के दर्शन करा दिए. इस बल्लेबाज ने 51 गेंद की अपनी पारी में शानदार 68 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रोहित 17वें ओवर में जब आउट हुए तब मुंबई का स्कोर 137 था और वह जीत से कुछ ही कदम की दूरी पर थी.
ईशान किशन ने भी टूटने नहीं दी लय
यह युवा बल्लेबाज इस सीजन शानदार लय में दिखाई दिया है. किशन 11वें ओवर में क्रीज पर आए थे और तब तक रोहित शर्मा इस मैच को मुंबई के पाले में ला चुके थे. लेकिन दिल्ली की टीम को अगर जीत का रास्ता खोलना था, तो वह किशन को आउट कर ही संभव था. लेकिन ईशान किशन ने 19 गेंद पर 33 रन की पारी भी खेली और दिल्ली को कहीं कोई मौका भी हाथ नहीं लगने दिया. किशन ने इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का भी जमाया.