IPL 2020 Final: पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- जीत की आदत...

आईपीएल 2020 के खिताबी मुकाबले में दिल्‍ली मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर पांच विकेट से जीत दर्ज की.

By India.com Staff Last Published on - November 11, 2020 12:36 AM IST

IPL 2020 Final:दिल्‍ली कैपिटल्‍स (MI vs DC) को पांच विकेट से हराकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्‍जा किया. कुल आठ सीजन में मुंबई का नेतृत्‍व कर चुके रोहित शर्मा केवल तीन सीजन में ही अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए हैं. फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने कहा जीत की आदत बनाए रखना मुंबई इंडियंस के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है.

Powered By 

आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत के दौरान  रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘‘जिस तरह से सीजन में हमारी टीम ने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं. मैंने टूर्नामेंट के शुरू में कहा था कि हमें जीत की आदत बनाये रखने की जरूरत है. हम इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते थे. हमने पहली गेंद से अपने प्रयास शुरू किये और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सहयोगी स्टाफ को भी बहुत श्रेय जाता है. ’’

…मैं किसी के पीछे नहीं पड़ता

शर्मा जी ने आगे कहा, ‘‘मुझे खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिये उचित संतुलन तलाशना था. मैं उन कप्तानों में नहीं हूं जो खिलाड़ियों के पीछे पड़ा रहे. उनमें आत्मविश्वास भरना महत्वपूर्ण है. क्रुणाल, हार्दिक और पोलार्ड लंबे समय से अपनी भूमिका निभा रहे हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. ’’

…राहुल चाहर को बताया फाइनल नहीं खिलाने का कारण

मुंबई इंडियन्स ने फाइनल में राहुल चाहर को अंतिम एकादश में नहीं रखा और रोहित ने इसे रणनीतिक फैसला बताया.

‘‘राहुल आज नहीं खेल पाया और ऐसे में यह सुनिश्चित करना जरूरी था कि वह यह समझे कि उसने कुछ गलत नहीं किया और यह रणनीतिक चाल थी. हमने यह भी सुनिश्चित किया कि सूर्यकुमार यादव और इशान किशन पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें.’’

…मुझे सूर्यकुमार यादव के लिए कुर्बानी देनी चाहिए थी

रोहित को रन आउट होने से बचाने के लिये सूर्यकुमार ने अपना विकेट गंवाया, इस बारे में मुंबई के कप्तान ने कहा, ‘‘वह जिस तरह की फॉर्म में है मुझे उसके लिये अपना विकेट गंवाना चाहिए था. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की.’’