IPL 2020 Final MI vs DC: फाइनल में उतरने के साथ ही रोहित शर्मा के नाम होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, MS Dhoni के क्लब में होंगे शामिल

IPL 2020 Final MI vs DC: मौजूदा आईपीएल में रोहित शर्मा हैम्स्ट्रिंग चोट के कारण लीग में 4 मैच नहीं खेल पाए थे

By India.com Staff Last Published on - November 10, 2020 3:14 PM IST

IPL 2020 Final MI vs DC: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League) का फाइनल दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टॉस के समय मैदान पर उतरने के साथ ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे.

Powered By 

धोनी ने 204 आईपीएल मैच खेले हैं  

वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ (Hitman Rohit Sharma) के नाम से फेमस रोहित ने अब तक 199 आईपीएल मैच खेले हैं. दिल्ली के खिलाफ फाइनल उनका ओवरऑल 200वां आईपीएल मैच होगा. रोहित आईपीएल के इतिहास में 200 या इससे अधिक मैच खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी (Dhoni) ने अब तक 204 आईपीएल मैच खेले हैं.

मौजूदा आईपीएल में रोहित हैम्स्ट्रिंग चोट के कारण लीग में 4 मैच नहीं खेल पाए थे. आईपीएल के 13सीजन के इतिहास की बात करें तो रोहित अब तक कुल 6 मैच नहीं खेले पाए हैं जिसमें 5 मुंबई और एक मैच डेक्कन चार्जर्स की ओर से शामिल है.

रोहित ने डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) की ओर से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. वह 3 साल तक इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेले जिसमें एक बार टीम चैंपियन बनी. साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें नीलामी में अपने साथ जोड़ा.

33 साल के रोहित आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 199 आईपीएल मैचों में 5162 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान हैं जिनकी अगुआई में मुंबई ने 4 खिताब जीते हैं.

8 रन बनाते ही 4000 का आंकड़े छू लेंगे रोहित

मुंबई के बल्लेबाज रोहित फाइनल में 8 रन बनाते हुए आईपीएल में मुंबई के लिए अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे. वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके  अलावा रोहित ने बतौर कप्तान मुंबई के लिए आईपीएल में अब तक 2957 रन बनाए हैं. वह 43 रन बनाते हुए बतौर कप्तान अपने 3000 रन भी पूरे कर लेंगे.