IPL 2020 Final MI vs DC: खिताब जीतते तो बेहतर होता, अब अगले साल जीतेंगे यह खिताब: श्रेयस अय्यर

DC के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने MI से हार के बाद उम्मीद जताई कि उनकी अगली साल इस खिताब को जरूर अपने नाम करेगी.

By India.com Staff Last Published on - November 11, 2020 12:36 AM IST

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2020) के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एकतरफा हरा दिया. इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मायूसी जरूर जताई लेकिन साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि उनकी टीम अगले साल इस ट्रोफी को जीतने की कोशिश जरूर करेगी.

Powered By 

हार के बाद कप्तान अय्यर ने टूर्नामेंट की उपविजेता के रूप में 12.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि का चेक लेते हुए टीम के परफॉर्मेंस पर बात की. इस युवा कप्तान ने बताया, ‘अपने खिलाड़ियों पर मुझे गर्व है. फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्होंने जैसा खेला दिखाया, वह आसान नहीं था. अगर आईपीएल खिताब जीत जाते तो यह और बेहतर होता, लेकिन अब हम अगले साल इस ट्रॉफी को जीतने की कोशिश करेंगे.’

इस मौके पर अय्यर ने टीम के चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रिकी (पॉन्टिंग), हमें जो आजादी देते हैं वह शानदार है. जिस ढंग से वह खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं वह अद्भुत है. उनकी टीम मीटिंग और उनके प्रेरक बातों की अतुलनीय हैं. आईपीएल हमेशा ही आपको हैरान करता है. इस लीग में खेलना सबसे मुश्किल काम है. मैं इसका हिस्सा होकर खुद अभिभूत महससूस कर रहा हूं.’

अय्यर ने अपने फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने पूरे सीजन उनकी टीम पर अपना भरोसा बनाए रखा और उन्हें शानदार ढंग से सपॉर्ट किया.