IPL 2020 : पांच महीने बाद नेट पर वापसी कर डीविलियर्स ने जताई खुशी, बोले-मुश्किल विकेट पर अभ्यास चुनौतीपूर्ण था

आरसीबी पहली बार चैंपियन बनने के इरादे से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची है

By India.com Staff Last Published on - August 31, 2020 1:07 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) के 13वें सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को छोड़कर बाकी टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. चेन्नई टीम के खिलाड़ी अभी क्वारंटीन में हैं.  विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने भी 5 महीने बाद अभ्यास शुरू कर दिया है.

Powered By 

डीविलियर्स ने कहा कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले अपनी टीम आरसीबी (RCB) की तरफ से पहली बार मुश्किल विकेट पर अभ्यास करना चुनौतीपूर्ण था.  इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने कोरोना वायरस के कारण पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद अभ्यास किया और उन्होंने कहा कि पहला सेशन शानदार रहा तथा उन्होंने बेसिक्स पर ध्यान दिया.

डीविलियर्स ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गए वीडियो में कहा, ‘यह बहुत अच्छा रहा.  अभ्यास का पूरा आनंद उठाया. विकेट थोड़ा मुश्किल था इसलिए यह बड़ी चुनौती थी.  मैं लंबे समय बाद पहला नेट सत्र इसी तरह से चाहता था. ’

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया तथा गेंद पर पूरी निगाहें लगाकर रखी.  मैंने कुछ अच्छे शॉट खेले और इसका पूरा लुत्फ उठाया. ’

नेट अभ्यास के दौरान डीविलियर्स ने विकेटकीपिंग भी की.  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद डीविलियर्स छह दिन तक पृथकवास पर रहे और कोविड-19 (COVID-19) के तीन परीक्षणों में नेगेटिव आने के बाद ही वह नेट्स पर उतरे.  इस सत्र में उमेश यादव, पार्थिव पटेल, गुरकीरत सिंह आदि ने भी हिस्सा लिया.