IPL 2020: होटल के बजाय रिसॉर्ट में ठहर सकते हैं खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें का आयोजन बीसीसीआई की गाइडलाइन्स के तहत यूएई में किया जाएगा।

By Cricket Country Staff Last Published on - August 5, 2020 11:00 AM IST

यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के दौरान फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 5-स्टार होटल के बजाय रिसॉर्ट में ठहराने पर विचार कर रही है। दरअसल टीमें कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए ऐसा करना चाहती हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ने तो गल्फ रिसॉर्ट से बातचीत भी शुरू कर दी है। वहीं मुंबई इडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीमों ने अबु धाबी में कैंप लगाने का फैसला है। मुंबई इंडियंस टीम अपने स्टाफ और खिलाड़ियों के रहने के लिए एक पूरा अपार्टमेंट लेने का सोच रही है।

Powered By 

टूर्नामेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों के मन में डर है कि भीड़-भाड़ वाले होटल में कोविड-19 होने का खतरा ज्यादा है। अगर वो अपने कमरे के अंदर भी रहते हैं तो भी एसी पाइपलाइन से वायरस उनके संपर्क में आ सकता है।

सूत्रों ने कहा, “होटल में हर समय हर किसी पर नजर रखना मुमकिन नहीं है। हम यहां 60 दिनों की बात कर रहे हैं। दुबई के रिसॉर्ट आलीशान है। वहां सिंगल कमरे के व्यवस्था करना बेहद आसान होगा।”

बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन्स के मुताबिक खिलाड़ियों को बाकियों से अलग सिंगल कमरों में ही रहना है। ऐसे में रिसॉर्ट में होटल से बेहतर व्यवस्था की जा सकती है।