IPL 2020 में धमाकेदार इंट्री करने के बाद बोले गेल- नर्वस नहीं होता है यूनिवर्स बॉस
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 45 गेंदो पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में अपना पहला मैच खेलने उतरे विंडीज दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अर्धशतक जड़ अपने आने की घोषणा कर दी। गेल की इस पारी के बदौलत पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की।
मैच के बाद ये पूछे जाने पर कि क्या वो पहले मैच के लिए नर्वस थे या नहीं, गेल ने कहा, ‘‘मैं नर्वस नहीं था। ये ‘यूनीवर्स बॉस’ की बल्लेबाजी है, मैं नर्वस कैसे हो सकता हूं।’’
आमतौर पर पारी का आगाज करने वाले गेल इस मैच में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा और ये कोई मुद्दा नहीं था। सलामी बल्लेबाज हमें अच्छी शुरुआत दिला रहे है और उन्हें छेड़ना अच्छा नहीं है।’’
गेल के बारे में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, “वो (गेल) पिछले कुछ हफ्तों में अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन, वो 41 साल की उम्र में भी रन बनाने के लिए भूखा है। वो पहले दिन से ही खेलना चाहता था। वो कड़ी मेहनत कर रहा था, वो मैदान में रहना चाहता था।”
उन्होंने कहा, “उसे ना खिलाने का फैसला लेना मुश्किल था। शेर को भूखा रखना जरूरी है। वो जहां भी बल्लेबाजी करता है, वो खतरनाक है। उसने भी इसे चुनौती की तरह लिया, वो बहुत डरावना है।”