IPL शुरू होने के एक सप्‍ताह बाद यूएई पहुंचे जेसन होल्‍डर, इस टीम का होंगे हिस्‍सा

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल में आज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उतरना है.

By India.com Staff Last Published on - September 26, 2020 6:06 PM IST

IPL 2020 News Today: आईपीएल 2020 शुरू होने के करीब एक सप्‍ताह बाद वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्‍डर (Jason Holder) यूएई पहुंच गए हैं. यूएई में वो क्‍वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का हिस्‍सा बनेंगे. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर जेसन होल्‍डर के यूएई पहुंचने की तस्‍वीर साझा की.

Powered By 

अब सवाल ये उठता है कि आखिर होल्‍डर यूएई इतनी देरी से क्‍यों पहुंचे हैं. कैरेबियन प्रमियर लीग 10 सितंबर को खत्‍म हुआ था. इसके तुरंत बाद विंडीज के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए थे. फिर होल्‍डर करीब 15 दिन बाद आईपीएल का हिस्‍सा बनने के लिए क्‍यों पहुंचे हैं.

दरअसल, जेसन होल्डर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. वो 2016 में आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे. सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मुकाबले में मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने बतौर ऑलराउंडर हिस्‍सा लिया. इस मैच में वो चोटिल हो गए और फिर पूरे ट्रर्नामेंट से बाहर हो गए.

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने मिशेल मार्श के विकल्‍प के रूप में जेसन होल्‍डर को स्‍क्‍वाड में शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइज में होल्‍डर को टीम का हिस्‍सा बनाया. होल्‍डर पहले भी हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं.