IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में COVID-19 मामला आने के बाद कंगारू गेंदबाज चिंतित

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और एरोन फिंच को आईपीएल में हिस्सा लेना है

By India.com Staff Last Published on - August 31, 2020 7:07 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) के 13वें एडिशन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा.  इस लीग में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स टीम (Chennai Super Kings) में कोविड-19 (COVID-19) के मामले सामने आए हैं जिसमें 2  खिलाड़ियों सहित 11 सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं.

Powered By 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने स्वीकार किया है कि वह आईपीएल में सीएसके टीम (CSK) में कोविड-19 मामलों को लेकर ‘चिंतित’ हैं, लेकिन फिलहाल उनका ध्यान इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला पर है.

‘यह चिंता का विषय है’

हेजलवुड ने पत्रकारों से कहा, ‘हम एक व्हाट्सएप समूह से जुड़े हुए हैं जहां से हमें जानकारी मिलती है, यह स्पष्ट रूप से चिंता का विषय है. ’ जो भी पॉजिटिव पाया गया है वह एक अलग होटल में पृथकवास पर है.

बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, जो भी पॉजिटिव मामले आते हैं, उन्हें 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से पृथकवास पर रहना होता है.  पृथकवास के बाद जांच में दो बार निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जैव-सुरक्षित माहौल में प्रवेश करने की अनुमति होगी.

‘मेरा सारा ध्यान फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है’

हेजलवुड ने कहा, ‘आदर्श रूप से आपके पास ऐसा कोई मामला नहीं होना चाहिए, वे अभी पृथकवास में हैं.  मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में वह खत्म हो जाएगा. मेरा सारा ध्यान फिलहाल इस दौरे पर है और जब आईपीएल करीब आएगा तो हम उसके बारे में सोचेंगे. ’

हेजलवुड इंग्लैंड दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं. दोनों टीम चार से 16 सितंबर तक साउथमप्टन में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और मैनचेस्टर में इतने ही एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेंगी.

वॉर्नर, स्मिथ, कमिंस और फिंच को आईपीएल में हिस्सा लेना है 

इस 29 साल के खिलाड़ी के अलावा डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और एरोन फिंच को आईपीएल में भाग लेने के लिए दुबई रवाना होना है.  उन्होंने कहा कि आईपीएल में अगर कोविड-19 के मामले बढ़े तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इस मामले में चर्चा होगी.

उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में अभी ज्यादा बातचीत नहीं की है, वहां जाने में अभी कुछ सप्ताह का समय है.  अगर हमारे पहुंचने की तारीख के समय मामले बढ़े तो हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करेंगे.’