IPL 2020, KXIP vs RCB, Preview: बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में बदली हुई प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा पंजाब
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहला मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब बिना कोई अंक हासिल किए छठें नंबर पर।
IPL 2020, Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore, 6th Match, Preview: इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए पांच मैचों में सभी आठों टीमें अपने कैंपेन का आगाज कर चुकी हैं। कुछ टीमों ने जीत के साथ खाता खोला है, तो कुछ को अब भी पहली जीत का इंतजार है। आज दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम (KXIP) भी अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले गए पहले मैच में पंजाब की गेंदबाजी शानदार रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुवाई वाले अटैक ने दिल्ली के बल्लेबाजों को काफी हद तक रोककर रखा, हालांकि आखिरी ओवरों में राहुल के गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस को रोकने में कामयाब रहे।
टीम की ताकत: बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में पंजाब टीम को अपने स्पिन अटैक को मजबूत करने की जरूरत होगी। यानि कि एकएक तेज गेंदबाज को बाहर बैठाकर स्पिनर को जगह देनी होगी। मुमकिन होगा अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान आज के मैच में खेलते दिखें।
पहले मैच में हार के बावजूद मयंक अग्रवाल की 89 रनों की पारी टीम के लिए काफी सकारात्मक रही। उम्मीद है ये शीर्ष क्रम बल्लेबाज आज के मुकाबले में भी बड़ी पारी खेलेगी।
विराट कोहली की अगुवाई में बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में शानदार जीत हासिल की। बल्लेबाजी में देवदत्त पाडिक्कल और एबी डीविलियर्स चमके, वहीं युजवेंद्र चहल और नवदीव सैनी ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि इनके अलावा बाकी खिलाड़ियों ने खास प्रदर्शन नहीं किया, जिसमें कप्तान कोहली के साथ तेज गेंदबाज डेल स्टेन और उमेश यादव भी शामिल हैं। हालांकि पहला मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली शायद की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें।
किंग्स इलेवन पंजाब का स्क्वाड: केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मुरुगन सिंह अश्विन, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, हार्डस विलोजेन, जगदीश सुचित, ईशान पोरेल, मुजीब उर रहमान, तजिंदर सिंह, दर्शन नालकंडे, अर्शदीप सिंह, सिमरन सिंह, हरप्रीत बरार।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वाड: देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, इसुरु उदाना, मोइन अली, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, एडम ज़म्पा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद।