IPL 2020: सिर्फ 1 रन से शतक चूकने से झल्लाए क्रिस गेल ने फेंका बल्ला, लगा जुर्माना, देखें VIDEO

विस्फोट बल्लेबाज क्रिस गेल ने IPL 2020 के 50वें लीग मैच में 63 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली

By India.com Staff Last Published on - October 31, 2020 11:36 AM IST

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी क्रिस गेल (Chris Gayle) इस समय आईपीएल 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की ओर से खेल रहे हैं. इस टी20 टूर्नामेंट के 50वें मैच में गेल अबुधाबी में शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ महज एक रन से अपना शतक चूक गए.

Powered By 

गेल ने 63 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली. 41 वर्षीय गेल की इस आक्रामक पारी के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 185 रन बनाए थे. गेल को जब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बोल्ड किया उसके बाद इस बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने गुस्से में अपना बल्ला मैदान पर फेंक दिया.

https://twitter.com/CowCorner9/status/1322206070584958976?ref_src=twsrc%5Etfw

मैच रेफरी ने गेल को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का (Code of Conduct Breach) दोषी पाया है. विंडीज के इस खिलाड़ी पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है.

19वें ओवर की है घटना

टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरा करने वाले गेल ने 19वें ओवर में आर्चर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ अपना स्कोर 99 पर पहुंचाया. लेकिन अगली ही गेंद पर आर्चर ने गेल को बोल्ड कर दिया. इसके बाद गेल गुस्से में अपने बल्ले को जमीन पर मारना चाहते थे लेकिन बैट हवा में लहराते हुए मिड विकेट की तरफ पहुंच गई. हालांकि बाद में गेल ने पवेलियन लौटते हुए आर्चर से हाथ भी मिलाया.

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 26 गेंदों पर 50 जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 25 गेंदों पर 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली. बाद में जोस बटलर (Jos Buttler) ने 11 गेंदों पर नाबाद 22 रन की पारी खेल राजस्थान को 6 विकेट से जीत दिला दी.

इस जीत के बाद राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है.