IPL 2020 : कोरोना टेस्ट में पास हुए MS Dhoni, कंडीशनिंग कैंप के लिए शुक्रवार को पहुंचेंगे चेन्नई

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं

By India.com Staff Last Published on - August 13, 2020 11:16 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) का कोविड-19 टेस्ट (COVID-19) निगेटिव आया है. धोनी अब आईपीएल के 13वें सीजन से पहले शुक्रवार को एक सप्ताह के कैंप के लिए चेन्नई पहुंचेंगे.

Powered By 

कोविड-19 के कारण इस साल आईपील का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा. एक सूत्र ने कहा कि शिविर में शामिल होने से पहले धोनी का उनकी टीम के साथी मोनू कुमार सिंह के साथ अनिवार्य टेस्ट किया गया था. चेन्नई  सुपरकिंग्स 15 से 20 अगस्त तक कंडीशनिंग कैंप का आयोजन चेन्नई में करेगी.

बीसीसीआई द्वारा बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, खिलाड़ियों का चेन्नई पहुंचने के बाद एक बार और टेस्ट किया जाएगा. आईपीएल-13 का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था.

धोनी पिछले एक साल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में आईपीएल के जरिए वह दोबारा टीम इंडिया में वापसी की कोशिश करेंगे . उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. इसके बाद वह ब्रेक के तहत टीम इंडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक (Dishant Yagnik) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था.