IPL 2020 Mumbai Indians Schedule: अबू धाबी होगा शर्मा जी की टीम का होम ग्राउंड, 5वीं बार खिताब पर नजर

रोहित शर्मा की कप्‍तानी में मुंबई इंडियंस 19 सितंबर को आईपीएल 2020 के शुरुआती मुकाबले में मैदान में उतरेगी.

By India.com Staff Last Published on - September 6, 2020 6:12 PM IST

IPL 2020 Mumbai Indians Complete Schedule: लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2020 शुरू होने से करीब दो सप्‍ताह पहले रविवार को बीसीसीआई ने पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर ही दिया है. यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 13वें संस्‍करण की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Mumbai Indian vs Chennai Super Kings) के बीच 19 सितंबर को होने वाले मुकाबले के साथ होगी.

Powered By 

पूरा आईपीएल यूएई के तीन शहर अबू धाबी, दुबई और शारजाह में आयोजित होगा. सर्वाधिक चार बार आईपीएल खिताब पर कब्‍जा करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का होम ग्राउंड अबू धाबी होगा. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस को होम-अवे प्रणाली के तहत ही सात मैच अपने घर पर और बाकी सात मुकाबले विरोधी टीम के घर पर जाकर खेलने होगे.

देखें- आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस का पूरा कार्यक्रम

 

तारीख विरोधी टीम समय वेन्‍यू
19 सितंबर 2020 चेन्‍नई सुपर किंग्‍स शाम 7:30  
23 सितंबर 2020 कोलकाता नाइटराइडर्स शाम 7:30  
28 सितंबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30  
1 अक्‍टूबर 2020 किंग्‍स इलेवन पंजाब शाम 7:30 अबू धाबी
4 अक्‍टूबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 3:30 शारजाह
6 अक्‍टूबर 2020 राजस्‍थान रॉयलस शाम 7:30 अबू धाबी
11 अक्‍टूबर 2020 दिल्‍ली कैपिल्‍स शाम 7:30 अबू धाबी
16 अक्‍टूबर 2020 कोलकाता नाइटराइडर्स शाम 7:30 अबू धाबी
18 अक्‍टूबर 2020 किंग्‍स इलेवन पंजाब शाम 7:30 दुबई
23 अक्‍टूबर 2020 चेन्‍नई सुपर किंग्‍स शाम 7:30 शारजाह
25 अक्‍टूबर 2020 राजस्‍थान रॉयल्‍स शाम 7:30 अबू धाबी
28 अक्‍टूबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 अबू धाबी
31 अक्‍टूबर 2020 दिल्‍ली कैपिटल्‍स शाम 3:30 दुबई
3 नवंबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 शारजाह