IPL 2020, MI vs CSK, Preview: फाइनल मैच की हार का बदला लेने उतरेगी एमएस धोनी की आर्मी

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले आईपीएल सीजन में अपना चौथा खिताब जीता था।

By India.com Staff Last Published on - September 19, 2020 8:55 AM IST

IPL 2020, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Match 1, Preview: दुनिया भर की टी20 लीगों में सबसे ज्यादा मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन आज शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आईपीएल की दो सबसे मजबूत टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इडियंस के बीच अबू धाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएगा। जहां महेंद्र सिंह धोनी की टीम के पास पिछले सीजन फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा।

वैसे तो चेन्नई-मुंबई के मुकाबलों में हमेशा से रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा ही भारी रहा है लेकिन वो भी चेन्नई जैसे चैंपियन टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। कप्तान धोनी, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू जैसे बल्लेबाजों से सजी चेन्नई टीम की एक कमजोरी होगी- बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी। चूंकि टीम के सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना टूर्नामेंट से बाहर जा चुके हैं, ऐसे में सीएसके स्क्वाड में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की अधिकता है, जिसका मुंबई के गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं।

Powered By 

वहीं नजर अगर मुंबई के गेंदबाजी क्रम पर डालें को अबू धाबी जैसे स्पिन के मददगार ट्रैक पर इस टीम में खास स्पिनर नहीं हैं। स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का साथ देने के लिए टीम में केवल राहुल चाहर होंगे। दूसरी ओर चेन्नई के पास दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा जैसे टॉप क्लास स्पिनर हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित अपने गेंदबाजों को कैसे इस्तेमाल करेंगे।

मुंबई इंडियंस का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर-नाइल, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तरे, जेम्स पैंटिनसन।

चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड: नारायण जगदीशन, रितुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, रवींद्र जडेजा, एम विजय, एमएस धोनी, जॉश हेजलवुड, केदार जाधव, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, पीयूष चावला, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम कर्रन, मोनू कुमार, शेन वॉटसन, साई किशोर।

  • हरभजन सिंह और सुरेश रैना 13वें आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।