आईपीएल की सबसे तेज गेंद डालने की उम्मीद नहीं थी: नॉर्टर्जे
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिक नॉर्टर्जे मैन ऑफ द मैच रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका के तेज खिलाड़ी एनरिक नॉर्टर्जे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 97 मील प्रति घंटे (156.22 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे तेज गेंद कराई। बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया।
नॉर्टर्जे ने इंग्लैंड के जॉस बटलर को 22 रन पर और रॉबिन उथप्पा ने 32 रनों पर बोल्ड किया। जिसकी बदौलत रॉयल्स ने 162 रनों के अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई के आठ विकेट पर 148 रन बनाए।
साथी प्रोटियाज पेसर कगिसो रबाडा के साथ मिलकर नॉर्टर्ज ने लगातार 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। दूसरी ओर इस मुकाबले में रॉयल्स के तेज जोफ्रा आर्चर ने 3-19 के आंकड़े हासिल किए। वहीं नॉर्टर्जे ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट जबकि देशपांडे ने 37 रन देकर दो विकेट लिये। नोर्जे ने इस दौरान 155-156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की।
मैच के बाद नॉर्टर्जे ने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है। ये सुनकर अच्छा लग रहा है। मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था। हमारे पास अच्छे कोच है। कागिसो रबाडा और दूसरे तेज गेंदबाजों के साथ काम करना अच्छा रहा।’’
रबाडा ने भी अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “वो वास्तव में तेज गेंदबाज है और मैं उससे कुछ तकनीकि चीजें सीख सकता हूं। मेरे पास कुछ अनुभव है जो मैं उसके साथ बांट सकता हूं।”
राजस्थान-दिल्ली मुकाबले में बटलर और नॉर्टर्जे के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। बटलर ने तीसरे ओवर में नॉर्टर्जे पर अटैक किया, उनके खिलाफ एक छक्का और दो चौके लगाए। नॉर्टर्जे ने भी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर अपना बदला लिया।
मैच के बाद इंग्लिश बल्लेबाज के बारे में नॉर्टर्जे ने कहा, “पहली ही गेंद पर उसके छक्का मारने की उम्मीदस नहीं की थी। शायद वो भी किसी और गेंद की उम्मीद कर रहा था। मैं अपनी ताकत पर टिका रहा और उसका ईनाम मिला। मैंने रैम्प शॉट की उम्मीद भी नहीं की थी। खुशकिस्मत हूं कि मैं टिका रहा।”