कोहली के RCB सहित IPL के सभी फ्रेंचाइजी टीमों के शिविर रद्द, घर लौटेंगे खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है

By India.com Staff Last Published on - March 16, 2020 7:07 PM IST

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से दुनिया भर के सभी खेल लगभग स्थगित कर दिए गए हैं. कोविड 19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन 15 अप्रैल तक स्थगित किए जाने के बाद लीग की आठों फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट से पहले के अपने शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिए हैं.

रोहित शर्मा ने कोरोना के कहर से बचने के लिए VIDEO जारी कर दिया संदेश

Powered By 

विराट कोहली कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ने सोमवार को अपना अभ्यास शिविर रद्द कर दिया जो 21 मार्च से शुरू होना था. तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शिविर पहले ही रद्द कर दिए थे.

आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘सभी की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर 21 मार्च से शुरू होने वाला आरसीबी अभ्यास शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिया गया है. हम सभी से स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहने का अनुरोध करते हैं.’

तीन बार की चैंपियन सीएसके ने शनिवार को ही शिविर स्थगित कर दिया था जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई से रवाना हो गए.

कोरानावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द हो सकता है IPL का 13वां सीजन

कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक दुनिया में कुल 6000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग एक लाख 60 हजार लोग इससे संक्रमित हुए हैं. भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 100 की संख्या को पार कर गया है जबकि अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. देश की कई राज्य सरकारों ने स्कूलों, माल, सिमेना घरों को बंद करने के आदेश दिए हैं जिससे कि लोगों को एकत्रित होने से रोका जा सके. साथ ही लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा गया है.