सौरव गांगुली बोले- वीरेंदर सहवाग की वजह से आईपीएल हुआ हिट

इस सीजन IPL 2020 की रेटिंग एक नए स्तर पर पहुंची हैं. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसका श्रेय वीरेंदर सहवाग को दिया.

By India.com Staff Last Published on - November 21, 2020 4:10 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav Ganguly) पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) की हमेशा तारीफ करते हैं. शनिवार को सहवाग ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. गांगुली ने इसकी तारीफ करने में जरा भी देर नहीं लगाई. साथ ही उन्होंने इस साल आईपीएल के सुपरहिट होने का श्रेय भी सहवाग को दे दिया.

Powered By 

दरअसल सोशल मीडिया पर अलग ही मस्ती करने वाले सहवाग ने आज लाल शर्ट और ब्ल्यू जींस में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. वीरू यहां अपनी शर्ट के कॉलर खड़े कर स्टाइल में पोज मार रहे हैं. इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जब कुछ राइट नहीं हो रहा होता तो फिर लेफ्ट जाओ.’

सहवाग की इस अदा को लाइक करने में गांगुली ने जरा भी देर नहीं लगाई. गांगुली ने यहां सहवाग की फिटनेस की तारीफ भी की. उन्होंने कहा वीरू फिट लग रहे हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

दादा ने सहवाग की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या बात है वीरू… आप फिट और खूबसूरत दिख रहे हो..’ इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल की रेटिंग का शिखर पर जाने का श्रेय भी इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज को दे दिया. गांगुली ने आगे लिखा, ‘आईपीएल रेटिंग का इतना ऊंचा जाने का एक कारण वीरू की बैठक था..’

वीरेंदर सहवाग के इंस्टाग्राम से

दरअसल इस सीजन सहवाग अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आईपीएल के हर मैच की समीक्षा अपने अंदाज में कर रहे थे. अपने इस कार्यक्रम का नाम उन्होंने ‘वीरू की बैठक’ रखा था. फैन्स ने आईपीएल का लुत्फ लेने के साथ-साथ सहवाग की शानदार मैच समीक्षा का भी जमकर आनंद उठाया.