RCB vs KXIP: क्रिस गेल को इस सीजन पहली बार मिली प्लेइंग-XI में जगह, कप्तान ने नहीं बताई ये बात
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज पंजाब की टीम अपना आठवां मुकाबला खेल रही है.
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 31वें मुकाबले में जाकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में क्रिस गेल (Chris Gayle) को मौका मिला है. यूएई में जारी आईपीएल का आधा सीजन अब बीत चुका है. मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में पंजाब की टीम महज एक मुकाबला जीतकर आखिरी स्थान पर है.
टूर्नामेंट में पंजाब की टीम इस वक्त करो या मरो की स्थिति में है. एक भी मैच हारने पर इस टीम के लिए प्लेऑफ की डगर और मुश्किल होती चली जाएगी. क्या क्रिस गेल (Chris Gayle) पंजाब की किस्मत बदल पाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा.
टॉस के दौरान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने ये तो साफ कर दिया कि आज गेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं लेकिन ये नहीं बताया गया कि वो किस स्थान पर खेलेंगे क्योंकि ओपनिंग में कप्तान और मयंक अग्रवाल टीम के लिए शानदार भूमिका निभा रहे हैं. गेल भी एक पेशेवर सलामी बल्लेबाज भी हैं.
हाल ही में कोच अनिल कुंबले ने ये बताया था कि वो पहले ही क्रिस गेल को टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन पेट में इंफेक्शन के चलते पिछले दो मुकाबले गेल नहीं खेल पाए.
पंजाब ने अपने शुरुआती मुकाबलों में क्रिस गेल को टीम का हिस्सा बनने से परहेज ही बनाए रखी. हालांकि लगातार हार के बाद गेल को टीम का हिस्सा बनने का निर्णय ले ही लिया गया. गेल के अलावा आज के मैच में दो और बदलाव किए गए हैं. मुर्गन अश्विन और दीपक हुड्डा को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है.