RCB vs KXIP: क्रिस गेल ने वापसी के साथ जड़ा अर्धशतक, जानें कौन हैं पंजाब की जीत के हीरो
पंजाब के पास अब आठ मैचों के बाद कुल चार अंक हो गए हैं.
आईपीएल के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही केएल राहुल की पंजाब फ्रेंचाइजी के पास अब आठ मैचों के बाद चार अंक हो गए हैं. आइये हम आपको इस मैच के हीरोज के बारे में बताते हैं.
1. केएल राहुल: मैन ऑफ द मैच केएल राहुल आज अपनी टीम के बीच मझधर में छोड़कर नहीं गए. वो पंजाब की जीत सुनिश्चित करने के बाद ही नाबाद वापस लौटे. उन्होंने मैच में 49 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और पांच छक्के निकले.
2. मयंक अग्रवाल: 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने जीत की नींव रखने में अहम योगदान दिया. उन्होंने 25 गेंदों पर 45 रन की तेज पारी खेली. 180 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए मंयक ने चार चौके और तीन छक्के लगाए. मयंक ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए अहम 78 रन जोड़े.
3.क्रिस गेल: आईपीएल 2020 के अपने पहले ही मुकाबले में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का जलवा भी देखने को मिला. यूनिवर्स बॉस ने आज अर्धशतक जड़ टीम मैनेजमेंट को ये बता दिया कि उन्होंने गेल को बाहर बैठाकर बड़ी गलती की थी. गेल ने पांच छक्कों और एक चौके की मदद से 45 गेंदों पर 53 रन बनाए. आखिरी ओवर में वो रनआउट हुए. केएल राहुल के साथ मिलकर गेल ने 93 रन की साझेदारी बनाई.
4. मोहम्मद शर्मी: इससे पहले मोहम्मद शमी ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अहम विकेट निकाले. 48 रन बनाकर खेल रहे विराट कोहली को शमी ने ही चलता किया था. इसके अलावा आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए एबी डीविलियर्स भी महज दो रन बनाकर शमी का ही शिकार बने.
5. मुर्गन अश्विन: एरोन फिंच के रूप में पंजाब को पहली सफलता आज मुर्गन अश्विन ने ही दिलाई थी. इसके अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी अश्विन ने ही चलता किया.