RCB vs SRH: कौन है देवदत्त पडीक्कल जिसने डेब्यू IPL मैच में ही जड़ दिया धमाकेदार अर्धशतक ?
देवदत्त पडीक्कल ने पहले ही मुकाबले में 42 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली.
IPL 2020 News Today: आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आई तो मैदान पर सलामी बल्लेबाज के रूप में एरोन फिंच (Aaron Finch) के साथ अनुभवी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) नहीं बल्कि कर्नाटक के 20 साल के बल्लेबाज देवदत्त पडक्कल (Devdutt Padikkal) को डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ अपने इरादे साफ कर दिए हैं. आईये हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन है देवदत्त पडीक्कल जिसपर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना भरोसा जताया है.
साल 2017 में कर्नाटक प्रीमियर लीग में 53 गेंद पर 72 रन बनाकर देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) पहली बार लाइम लाइट में आए थे. इस दौरान वो कर्नाटक की अंडर-19 टीम में खेलते रहे, लेकिन ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाए. साल 2018 में कूच विहार ट्रॉफी में पडीक्कल के बल्ले से 829 रन निकले. वो सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर थे.
आईपीएल 2019 में RCB ने नहीं दिया मौका
इस प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें कर्नाटक की सीनियर टीम यानी कर्नाटक की विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में मौका मिला. 2019-20 सीजन में वो कर्नाटक की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते नजर आए थे.
इसी प्रदर्शन के बल पर ही देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2019 से पहले अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि बीते सीजन में उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. आज जब 20 साल की उम्र में विराट ने भरोसा जताया तो पडीक्कल ने पहले ही मुकाबले में 42 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली.