IPL2020: इस आईपीएल 2020 बेस्ट XI टीम में नहीं मिली विराट कोहली को जगह, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

बतौर स्पिनर राशिद खान और युजवेंद्र चहल इस टीम में जगह बनाने में रहे सफल

By India.com Staff Last Published on - November 8, 2020 2:56 PM IST

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपनी बेस्ट इलेवन 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) टीम चुनी है. मांजरेकर की टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जगह बनाने में सफल रहे हैं. दोनों ने आईपीएल 13 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.

Powered By 

तीसरे नंबर पर विराट की जगह सूर्यकुमार को दी तरजीह 

इस  पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे नंबर पर जगह दी है जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ क्वालीफायर 1 में शानदार अर्धशतक लगाया था. मांजरेकर ने अपनी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी है.

ईएसपीएनक्रिक इंफो के मुताबिक मांजरेकर ने कहा, ‘ मैं नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव को रखूंगा. जिस तरह से उन्होंने नंबर तीन पर इस आईपीएल में बल्लेबाजी की है, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य लगातार इस तरह का प्रदर्शन कर पाया. ये केवल रन बनाने की बात नहीं है बल्कि इस नंबर पर उन्होंने जिस तरह से शॉट खेले वो काबिलेतारीफ है.’

बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मिली जगह 

चौथे नंबर पर एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) को जगह मिली है जिन्होंने आरसीबी की ओर से मौजूदा आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की. पांचवें नंबर पर मांजरेकर ने किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन को जगह दी है. बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को इस टीम में जगह मिली है. अक्षर ने कई मौकों पर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया.

रबाडा जगह बनाने में रहे असफल 

तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा जोफ्रा आर्चर जगह बनाने में सफल रहे हैं. बुमराह मौजूदा समय में पर्पल कैप होल्डर हैं. उन्होंने पिछले तीन मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. इस टीम में मांजरेकर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को जगह नहीं दी है जिनके नाम 25 विकेट दर्ज है. स्पिन डिपार्टमेंट में राशिद खान और युजवेंद्र चहल को मौका मिला है.

मांजरेकर की आईपीएल 2020 बेस्ट इलेवन टीम इस प्रकार है:-

केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव, एबी डीविलियर्स, निकोलस पूरन, अक्षर पटेल, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.