IPL 2020 Schedule: अबू धाबी में चेन्‍नई और मुंबई के बीच मैच से बजेगा बिगुल, बीसीसीआई ने जारी किया कार्यक्रम

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है.

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 6, 2020 6:08 PM IST

आईपीएल के 13वें सीजन का कार्यक्रम जारी हो गया है। लीग का इस सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से खेला जाएगा।

चेन्नई के 13 लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि चेन्नई को पहले मैच में किसी और टीम से बदला जा सकता है, लेकिन हालिया टेस्ट निगेटिव आने के बाद चेन्नई को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलें खत्म हो गईं। टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में शनिवार को अभ्यास भी किया।

Powered By 

दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जाएगा। वहीं तीसरे वेन्यू शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने अभी तक सिर्फ 56 मैचों का कार्यक्रम जारी किया और इसमें प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम शामिल नहीं है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, “प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। इसकी जानकारी बाद में जारी की जाएगी।”