राजस्थान पर जीत दिलाने के बाद मनीष पांडे ने कहा- इस पारी का लंबे समय से इंतजार था

सनराइजर्स हैदराबाद के मनीष पांडे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 83 रनों की पारी खेली।

By India.com Staff Last Published on - October 23, 2020 8:53 AM IST

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नायक रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) ने कहा कि उन्हें लंबे समय से मैच विनिंग पारी खेलने का इंतजार था और उन्हें खुशी है कि वो मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।

Powered By 

सनराइजर्स ने 155 रन के लक्ष्य के सामने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज 16 रन के अंदर गंवा दिए थे। इसके बाद पांडे ने आठ छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाये और विजय शंकर (नाबाद 52) के साथ तीसरे विकेट के लिये 140 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।

मैन आफ द मैच पांडे ने बाद में कहा, ‘‘हमारी टीम के मध्यक्रम को लेकर काफी बातें की जा रही थी। ये हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने का सबसे उपयुक्त समय था। मैंने (टीम मेंटर वीवीएस) लक्ष्मण सर और कोच से बात की। मैं ज्यादा नहीं सोचना चाहता था और सही तरह से अपने शॉट खेलना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरू में ही दो अच्छे बल्लेबाज गंवा दिए थे। लेकिन किसी ने कहा कि ये हमारे पास टीम को मैच जितवाने का मौका है। मुझे लंबे समय से इसका इंतजार था। जोफ्रा (आर्चर) अगर तीसरा ओवर करता तो हम उसे संभलकर खेलते। हमने दो लेग स्पिनरों और भारतीय तेज गेंदबाजों को निशाना बनाने की रणनीति बनाई थी।’’

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने इसे शानदार प्रदर्शन करार दिया तथा पांडे और शंकर की जमकर तारीफ की।वार्नर ने कहा, ‘‘ये जबर्दस्त प्रदर्शन था। हम इसी तरह का मैच चाहते थे। ये एक संपूर्ण प्रदर्शन था। ये देखकर अच्छा लगा कि इन दोनों (पांडे और शंकर) को अपनी कड़ी मेहनत का इनाम मिला। हमने पूर्व में शुरू में विकेट नहीं गंवाए थे और इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला था।’’

वार्नर ने जेसन होल्डर की भी प्रशंसा की जिन्होंने अपने पहले मैच में ही 33 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने कहा, ‘‘जेसन के आने से टीम को अतिरिक्त मजबूती मिली है। उसका कद, उसका अनुभव। वो आज बल्लेबाजी नहीं कर पाया लेकिन वह आलराउंड खिलाड़ी है।’’