19 सितंबर से 8 नवंबर तक खेला जाएगा IPL 2020: ब्रजेश पटेल

बीसीसीआई के सूत्रों के हिसाब से सभी टीमें 20 अगस्त तक यूएई के लिए रवाना हो जाएंगी।

By Cricket Country Staff Last Updated on - July 24, 2020 1:13 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में किया जा सकता है। टूर्नामेंट का फाइलल मैच आठ नवंबर को खेला जाएगा। लीग के अध्यक्ष बृजेश पटल ने खबर की पुष्टि की है। अगले हफ्ते होने वाली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में कार्यक्रम से शेड्यूल को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा।

पटेल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमारी इस पर चर्चा हुई थी और हम लीग को 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच आयोजित कराने के बारे में सोच रहे हैं। हमने इस मामले में फ्रेंचाइजियों को भी सूचित कर दिया है।”

Powered By 

ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं आएगी मुश्किल

इस विंडो को लेकर अभी भी कुछ चर्चा हो सकती है क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 15 सितंबर तक इंग्लैंड में खेली जाने वाली सीरीज में व्यस्थ रहेंगे जिसका मतलब है कि वो अपनी फ्रेंचाइजियों के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं होंगे। पटेल ने हालांकि कहा कि ये मुद्दा नहीं है और इस पर अगले सप्ताह होने वाले गवर्निंग काउंसिल की बैठक में चर्चा होगी।

पटेल ने कहा, “ये समस्या नहीं होनी चाहिए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज 15 सितंबर को खत्म हो रही है। हम उन्हें सीधे दुबई से यहां बुला लेंगे। अगले सप्ताह होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम चर्चा की जाएगी।”

निर्णायक टेस्ट में ये हो सकता है ENG-WI का प्लेइंग XI, बदलाव संभव

इस पर आधिकारिक ऐलान आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद किया जाएगा लेकिन बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों की तरह ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लीग के आने वाले संस्करण के लिए व्यवस्थात्मक रणनीति बनाना शुरू कर दी है। आईएएनएस से पहले ही इस बात को अपनी रिपोर्ट में बताया था।

आईपीएल टीमों के अलावा बीसीसीआई की लोजिक्सटिक्स, ऑपरेशन टीमें भी दुबई, अबु धाबी और शारजाह जाएंगी ताकि यह देख सकें कि लीग के आयोजन की तैयारी कैसी चल रही है। अगर यूएई की विमान सेवा शुरू नहीं होती है तो फिर वहां जाने के लिए चार्टड प्लेन का उपयोग किया जाएगा।