RCB के खिलाफ मैचविनिंग अर्धशतक जड़ भारत के मिस्टर 360 बने सूर्यकुमार यादव; कोच शास्त्री ने किया ये वादा

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में नाबाद 79 रनों की पारी खेली।

By India.com Staff Last Published on - October 29, 2020 9:26 AM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होने के बाद जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने उतरी तो सभी की निगाहें मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर थी।

Powered By 

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर यादव को अनदेखा किया। जिस फैसले के लिए सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई। लेकिन फैंस देखना चाहते थे कि कप्तान कोहली की टीम के खिलाफ मैच में सूर्य इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया कैसे देते हैं।

मुंबई के इस बल्लेबाज ने बिना कुछ बोले अपने बल्ले के जरिए चयनकर्ताओं, टीम मैनेजमेंट के साथ कोच और कप्तान दोनों को जवाब दिया। यादव ने इस मैच में रनों का पीछा करते हुए 43 गेंदो पर 183.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 रनों की नाबाद पारी खेली।

मैच के बाद यादव की इस पारी के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई। फैंस और क्रिकेट समीक्षकों ने तो इस खिलाड़ी की प्रशंसा की ही, वहीं कई बड़े क्रिकेटरों ने भी यादव को सराहा। मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके मिशेल मैक्लेनाघन ने यादव को भारत के मिस्टर 360 का खिताब दिया।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने यादव से एक वादा किया। उन्होंने ट्वीट किया, “सूर्य नमस्कार। हिम्मत औ धैर्य बनाए रखें।”

यादव के साथ हार्दिक पांड्या समेत सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह, जो कि उनके टीम इंडिया में ना चुने जाने से काफी नाराज थे, उन्होंने भी इस पारी के लिए यादव को शुभकामनाएं दी।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी मुंबई के इस खिलाड़ी की प्रशंसा की।

कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में मुंबई ने पहले आरसीबी टीम को 164 रन के स्कोर पर रोका और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया।