IPL 2020: कप्तान कोहली बोले-फाइनल से पहले RCB को दोनों मैच जीतने होंगे

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडीक्कल के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे

By India.com Staff Last Published on - November 3, 2020 8:41 AM IST

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में सोमवार रात खेले गए आईपीएल (Indian Premier League 2020) के 55वें मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. हालांकि हार के बावजूद आरसीबी (RCB) भी अंतिम 4 में पहुंचने में सफल रही.

Powered By 

इस हार के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट ने कहा कि उनके लिए यह मिश्रित पल है क्योंकि उन्हें मैच गंवाने की निराशा है लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने की खुशी है. हार के बावजूद बैंगलोर की टीम को प्ले आफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को 17.3 ओवर से पहले जीत दर्ज करने से रोकना था.

कोहली ने कहा, ‘यह मिश्रित अहसास है. आप जीत दर्ज करने के इरादे से उतरते हैं. प्रबंधन ने शायद 11वें ओवर में 17.3 ओवर के आंकड़े की जानकारी दी. मैच भले ही हमारे से दूर जा रहा था लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छे नियंत्रण में थे.’

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अर्धशतकों की बदौलत 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया.

कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने क्वालीफाई करने के लिए टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है. फाइनल से पहले हमें दो मैच जीतने होंगे. हमें बल्लेबाजी में अंतिम ओवरों में और गेंदबाजी में पावर प्ले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो हमारा मजबूत पक्ष है.’