हम पूरे 40 ओवर अच्छा नहीं खेले: कप्तान स्टीव स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार के बाद कप्तान स्मिथ ने माना कि टीम दबाव में योजना के हिसाब से नहीं खेल पा रही है।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 10, 2020 10:04 AM IST

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में इंडियन प्रीमियर लीग में मिली लगातार चौथी हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम दबाव में रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रही है।

राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से 46 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद स्मिथ ने कहा, ‘‘हम पूरे 40 ओवरों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं। हम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने अंत में कुछ रन दे दिए।’’

Powered By 

स्मिथ ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। स्मिथ ने कहा, ‘‘विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था। हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिए।’’

IPL 2020, KXIP vs KKR, Preview: कोलकाता के खिलाफ हार का सिलसिला रोकने उतरेगी पंजाब

राजस्थान टीम में फिलहाल बल्लेबाजी की कमी दिख रही है जो कि इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के आने से पूरी हो सकेगी। स्टोक्स को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स का क्वारेंटीन कल पूरा हो जाएगा, हम इसके अगले दिन खेलेंगे। उसने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी।’’