मोर्गन ने किया खुलासा- कोच मैक्कुलम ने लिया था नरेन को ऊपर भेजने का फैसला

आईपीएल के 13वें सीजन में खेले 11 में 6 मैच जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 25, 2020 2:45 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को शानदार जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम को चीजों को समझने का समय मिला और ये जीत की एक वजह रहा। कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी की।

कोलकाता ने नरेन (64) और नीतीश राणा (81) के बीच हुई 115 रनों की साझेदारी के दम पर दिल्ली के सामने 195 रनों की चुनौती रखी थी। दिल्ली यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए।

Powered By 

मैच के बाद मोर्गन ने कहा, “हमें चीजों को देखने समझने के लिए कुछ दिनों का समय मिला था। इस तरह के टूर्नामेंट में चीजों में फंस जाना आसान है। सुनील ने शानदार वापसी की और एक ऑलराउंडर की तरह खेले। नीतीश राणा और उन्होंने ये रन बनाए।”

BBL 2020-21: वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को एक साथ लाने की तैयारी कर रही है CA

उन्होंने कहा, “नरेन को ऊपर बल्लेबाजी पर भेजने का फैसला प्रशिक्षकों का था। आपको इस तरह के टूर्नामेंट में मजबूत बल्लेबाजी क्रम की अपेक्षा लंबा बल्लेबाजी क्रम चाहिए होता है। इसलिए मैं नीचे बल्लेबाजी कर रहा हूं।”

वरुण को लेकर मोर्गन ने कहा, “वरुण शानदार इंसान हैं। वह सिर्फ अपना काम करते हैं। पूरे टूर्नामेंट में वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”