IPL 2020: अगले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की शक्ल बदलना चाहते हैं धोनी, आखिरी मैच के बाद कही दिल की बात

IPL में सीएसके ने आज जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया. लेकिन इस मैच के बाद कैप्टन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि वह अब टीम में बदलाव चाहते हैं.

By India.com Staff Last Published on - November 1, 2020 8:45 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने रविवार को आईपीएल 13 (IPL 13) में अपने आखिरी मैच में किंग्स XI पंजाब (KXIP) को हराकर जीत के साथ विदाई ली. लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली यह टीम इस बार प्लेऑफ में क्वॉलिफाई नहीं कर पाई. चेन्नई सुपरकिंग्स के इतिहास में यह पहला मौका है, जब वह प्लेऑफ में क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई हो. इस मैच के बाद धोनी ने साफ कर दिया कि वह अपनी टीम के कोर (मुख्य भाग) को बदलना चाहते हैं.

Powered By 

पंजाब पर जीत के बाद धोनी ने इस सीजन अपने खेल की समीक्षा करते हुए कहा, ‘यह हमारे लिए मुश्किल अभियान रहा. मुझे नहीं लगता कि इस सीजन हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल पाए. हमने टूर्नामेंट में कई बार कई गलतियां की. पिछले चार मैच हमारे सही उदाहरण हो सकते हैं कि हम कहां पर होना चाहते थे. लेकिन एक बार जब आप बहुत ज्यादा पिछड़ जाएं तब यह मुश्किल हो जाता है कि आप खुद को आगे लाकर शानदार परफॉर्मेंस कर पाएं.’

इस बीच धोनी ने साफ संकेत दिए कि वह अगले सीजन के लिए अपनी टीम के स्वरूप में परिवर्तन चाहते हैं. अगले सीजन के लिए टीम में बदलाव की बात पर सहमति जताते हुए कैप्टन कूल ने कहा, ‘ऑक्शन पर बीसीसीआई क्या निर्णय लेता है बहुत कुछ इस पर ही निर्भर करता है. हम अपने कोर ग्रुप (मुख्य भाग) में थोड़ा-बहुत बदलाव करने की सोच रहे हैं और अगले 10 साल के लिए नई टीम तैयार करना चाहते हैं.’

चेन्नई को 3-3 आईपीएल खिताब जिताने वाले इस 39 वर्षीय कप्तान ने कहा, ‘आईपीएल की शुरुआत में हमने एक टीम तैयार की थी और इसने बहुत शानदार किया. अब समय आ चुका है जहां आपको थोड़ा-बहुत बदलाव करने की जरूरत है. हमें अगली पीढ़ी को इसो सौंपना होगा.’