CSK के खिलाफ मैच में दिखा कोहली का सर्वश्रेष्ठ फॉर्म: माइक हेसन

इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 11, 2020 10:46 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर माइक हेसन का कहना है कि पूरी दुनिया ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली को आईपीएल में उसके सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखा।

शनिवार को दुबई में खेले गए मैच के दौरान सीएसके टीम आरसीबी के लिए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 132/8 का स्कोर ही बना सकी और 37 रन से मैच हार गई।

Powered By 

मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए। कप्तान कोहली ने 90 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिरी चार ओवरों में सीएसके के गेंदबाजों ने 66 रन दिए।

CSK vs RCB: बैंगलोर की 37 रन से जीत में इन पांच खिलाड़ियों ने निभाई बड़ी भूमिका

मैच के बाद हेसन ने कहा, “आखिर में कुछ साझेदारियां हुई लेकिन हमने विराट को उसके सर्वश्रेष्ठ फॉर्म मे देखा, ये शानदार पारी थी। इससे सेट बल्लेबाज के महत्व का पता चलता है, हमने हमेशा से ही शीर्ष चार बल्लेबाजों के आखिरी पांच ओवरों में बल्लेबाजी करने की बात की है। इससे पता चलता है कि विराट किस क्लास का खिलाड़ी है। उसके पास बहुत क्लास है।”

आरसीबी के प्रमुख कोच साइमन कैटिच ने भी कप्तान कोहली की तारीफ की। उन्होंने ये भी कहा कि विकेट धीमा था इसलिए 170 का स्कोर प्रतिद्वंद्वी था।

उन्होंने कहा, “विराट तब आगे आया जब टीम को उसकी जरूरत थी, हमें पता था कि विकेट पहले मैचों के मुकाबले धीमा था। इसलिए 160 के करीब पहुंचने के लिए काफी मेहनत की जरूरत थी और विराट को ना केवल अपनी क्लास पारी बल्कि दूसरे छोर पर सुंदर और दुबे का समर्थन करने का श्रेय भी मिलना चाहिए।”

IPL 2020: चेन्नई पर जीत के बाद कोहली ने कहा- ये हमारा सबसे संपूर्ण प्रदर्शन था

कोच ने कहा, “हमें पता था कि वाशिंगटन सुंदर पावरप्ले में शानदार है, उसके लिए पावरप्ले के आखिर में आना और दो बड़े विकेट लेना, इससे हम काफी सेट हो गए।”

सीएसके की ओर से कोई बल्लेबाज नहीं चला और एक बार फिर आखिरी पांच ओवरों में जरूरी रन रेट आसमान छूने लगा। अंबाती रायुडू ने 4 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। वहीं इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे आरसीबी के लिए क्रिस मॉरिस ने तीन विकेट और सुंदर ने दो विकेट लिए।