हमने सोचा स्कोर कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा काम किया : अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 46 रनों से शानदार जीत हासिल की।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 10, 2020 12:07 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि 185 रन का लक्ष्य कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने शानदार काम किया।

शिमरोन हेटमायर के 45 रन और मार्कस स्टोइनिस के 39 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई।

Powered By 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कागिसो रबाडा ने तीन जबकि रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस ने दो दो विकेट हासिल किए। शारजाह के छोटे मैदान पर 200 से ज्यादा के स्कोर को प्रतिस्पर्धी माना जाता है। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहली पारी के बाद जिस तरह का हमने प्रदर्शन किया, मैं उससे काफी खुश हूं। हमने सोचा कि शायद यह स्कोर थोड़ा कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने अपना काम किया।’’

IPL 2020 Updated Points Table: ऑरेंज कैप पर केएल राहुल का है कब्जा तो पर्पल कैप है रबाडा के पास

विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘विकेट ने हमें थोड़ा सा हैरान किया क्योंकि हमें लगा कि ये ओस के साथ थोड़ा तेज होगा। लेकिन गेंदबाजों ने जिस तरह से रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं। मैं सहयोगी स्टाफ से भी खुश हूं जिन्होंने हमें इतनी अच्छी तरह तैयार है।’’

दिल्ली कैपिटल्स की ये छह मैचों में पांचवीं जीत थी जिससे टीम 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। लेकिन अय्यर चाहते हैं कि टीम इसी लय में जारी रहे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने रवैये में निरंतर रहना होगा। हमारी सोच ऐसी ही होनी चाहिए, हमें किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए।’’