पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा- सितंबर में श्रीलंका में आयोजित होगा IPL 2020

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 25 प्रतिशत दर्शकों के सामने खेली जा सकती है।

By India.com Staff Last Published on - June 13, 2020 7:20 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि आईसीसी अक्टूबर में टी20 विश्व कप में आयोजन कर सकती है जिसके बाद बीसीसीआई को सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन करना होगा। हालांकि गावस्कर के मुताबिक सितंबर में आईपीएल का आयोजन भारत के बजाय श्रीलंका में किया जाना ज्यादा बेहतर होगा।

Powered By 

हिंदी न्यूज चैनल ‘आज तक’ से बातचीत में गावस्कर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया सरकार की घोषणा के बाद अब अक्टूबर में टी20 विश्व कप होने की संभावना ज्यादा लग रही है। टीमों को शायद तीन सप्ताह पहले पहुंचना पड़े और सात दिन अभ्यास के लिए मिले। 14 दिन का क्वारेंटीन भी संभव है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आईसीसी को लगता है कि टी20 विश्व कप संभव है तो आईपीएल होना मुश्किल है क्योंकि टी20 विश्व कप स्थगित होने पर ही इसके आयोजन की संभावना थी। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन की घोषणा के बाद अब आईपीएल होना मुश्किल लग रहा है।’’

उन्होंने हालांकि कहा कि सितंबर में श्रीलंका या यूएई में छोटा आईपीएल हो सकता है। गावस्कर ने कहा, ‘‘सितंबर में मानसून के कारण भारत में आईपीएल नहीं हो सकता। श्रीलंका में सितंबर की शुरूआत में ये संभव है और एक दूसरे के खिलाफ दो दो मैच खेलने की बजाय टीमें एक एक मैच खेल सकती हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद क्रिकेट का अलग अनुभव होगा, खासकर जब स्टेडियमों में दर्शक नहीं रहेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों की मौजूदगी में माहौल ही अलग होता है। खिलाड़ियों को वो मजा नहीं आएगा। इसके अलावा खिलाड़ी एक दूसरे को गले भी नहीं लगा सकेंगे।’’