पांचवें खिताब से एक कदम दूर खड़ी है मुंबई के कप्तान ने कहा- पिछली मैचों के बारे में नहीं सोच सकते
रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13वें सीजन का फाइनल मैच खेलेगी।
जहां कई फ्रेंचाइजिया अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं, वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने पांचवें खिताब से एक कदम दूर खड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने माना कि उनकी टीम के पास पिछले जीते हुए मैचों की ‘मनोवैज्ञानिक बढ़त’ होगी लेकिन वो पुराने मैचों के बारे में नहीं सोच सकते।
रोहित ने कहा, ‘‘हां, थोड़ा मनोवैज्ञानिक फायदा होगा। लेकिन हमने आईपीएल में देखा है कि हर दिन नया दिन होता है, हर दिन नया दबाव होता है और हर मैच नया मैच होता है। इसलिए आप उसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते जो बीते समय में हुआ है।’’
फाइनल मुकाबले से पहले कप्तान ने हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया कि कोई भी जीत टीम का आत्मविश्वास बढ़ा देती है। रोहित ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हम इन खिलाड़ियों से पहले कैसा खेले और हमने उन्हें हरा दिया था। हमें सिर्फ ये सोचने की जरूरत होगी कि वे नयी टीम है और हम इस प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ बतौर टीम क्या करेंगे।’’
रोहित ने कहा, ‘‘ये हमारे लिए इतना ही सरल है और हम मैदान पर सही चीजें करना जारी रखेंगे, तो मुझे भरोसा है कि हम पांचवां खिताब भी अपनी झोली में डाल लेंगे।’’
ट्रेंट बोल्ट को पहले क्वालिफायर में ग्रोइन की मामूली चोट थी लेकिन कप्तान को भरोसा है कि वो टीम के सबसे अहम मैच के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेंट काफी अच्छा दिख रहा है। वो हम सभी के साथ आज सत्र में हिस्सा लेगा और हम देखेंगे कि वह कैसा करता है। उसने पिछले कुछ दिनों में अच्छा सुधार किया है इसलिये उम्मीद करते हैं कि वो खेले।”