किसी भी पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं डीविलियर्स: विराट कोहली

दिग्गज एबी डीविलयिर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 48 रनों की शानदार पारी खेली।

By Cricket Country Staff Last Published on - April 10, 2021 5:29 PM IST

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले मैच में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के संकटमोचन बने एबी डिविलियर्स के बारे में कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ये दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज किसी भी पिच पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखता है।

डीविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मुकाबले में 27 गेंदों पर 48 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Powered By 

कोहली ने कहा, “डीविलियर्स के होने से विपक्षी टीम बैचेन हो जाती है। हमारा बल्लेबाजी क्रम मजबूत है जिसका हम इस्तेमाल करना चाहते हैं। डीविलियर्स टीम के ऐसे खिलाड़ी है जिनमें बहुमुखी प्रतिभा है और उन्होंने धीमे विकेट पर प्रदर्शन करके दिखाया जो कई खिलाड़ी नहीं कर सकते हैं।”

IPL 2021: कप्तान कोहली ने कहा- फ्रेंचाइजी की जरूरत को अच्छे से समझते हैं हर्षल पटेल

कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान डीविलियर्स से बात की थी और उन्होंने कोहली को गेंद को करीब से देखने की सलाह दी थी।