IPL 2021 Auction KXIP Live: ग्‍लेन मैक्‍सवेल की छुट्टी, मुजीब भी नहीं बना पाए जगह, ये 16 खिलाड़ी हुए रिटेन्‍ड

आईपीएल 2020 में पंजाब ने छठे स्‍थान पर रहते हुए सीजन का अंत किया था.

By India.com Staff Last Published on - January 20, 2021 7:04 PM IST

IPL 2021 Auction KXIP Live: आईपीएल 2021 से पहले किंग्‍स इलेवन पंजाब की रिटेन्‍ड क्रिकेटर्स की लिस्‍ट सामने आ गई है. खासबात ये है कि पंजाब ने ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल को टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है.

Powered By 

पंजाब ने कुल 16 क्रिकेटर्स को रिटेन किया है. टीम ने मुजीब उह रहमान को भी आगमी सीजन की टीम में जगह नहीं दी है. टीम की कप्‍तान केएल राहुल के हाथों में ही रहेगी. वहीं, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल टीम के टॉप ऑर्डर का हिस्‍सा बने रहेंगे.

आज सभी आठ फ्रेंचाइजी के लिए अपने रिटेन्‍ड और रिलीस किए गए क्रिकेटर्स के नाम बातने की आखिरी तारीख थी. आईपीएल 2021 के लिए ऑक्‍शन फरवरी के मध्‍यम में होंगी जबकि टूर्नामेंट का आयोजन अप्रैल-मई में होगा. आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम का प्रदर्शन खास अच्‍छा नहीं रहा था। ये फ्रेंचाइजी 14 में से छह मुकाबले ही जीत पाई थी। पंजाब ने छठे स्‍थान पर रहते हुए सीजन का अंत किया था.

पंजाब के रिलीस्‍ड क्रिकेट

फ्रेंचाइजी ने ग्‍लेन मैक्‍सेल, शेल्‍डन कॉट्रेल, कृष्‍णप्‍पा गौतम, मुजीब उर रहमान, जेम्‍स नीशम, करुण नायर, हार्डस विल्जोएन को रिलीज कर दिया है.

पंजाब के रिटेंड क्रिकेटर:

केएल राहुल कप्‍तान, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, क्रिस जोर्डन, मनदीप सिंह, रवि बिशनोई, प्रबसिमरन सिंह, दीपक हुड्डा, सरफराज अहमद, अर्शदीप सिंह, मुर्गन अश्विन, दर्शन नालकंडे, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार.