IPL 2021 में नौवीं टीम लाने की योजना बना रही है BCCI; हो सकता है मेगा ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन फिर से भारत में किया जा सकता है।

By India.com Staff Last Published on - November 11, 2020 9:54 AM IST

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत से बाहर यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का सफल आयोजन करने के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने अगले सीजन तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबित बोर्ड अगले आईपीएल सीजन में एक नई टीम को शामिल करना चाहता है, जिसका मतलब है कि आईपीएल 2021 से पहले फुल ऑक्शन का आयोजन होना लगभग तय है।

Powered By 

साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक केवल तीन सीजन में 8 से ज्यादा टीमें रही हैं। लेकिन 14वें सीजन से पहले बोर्ड टूर्नामेंट में नौवीं टीम को जोड़ना चाह रहा है।

द हिंदु में छपी खबर के मुताबिक बोर्ड की ओर से फ्रेंचाइजी को अनौपचारिक रूप से संकेत दे दिया गया है कि अगले साल की शुरुआत में एक पूर्ण नीलामी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अगले सीजन का भारत में आयोजन किए जाने की संभावना भी है।

नौवीं टीम को जोड़ने के बीसीसीआई के कदम को महामारी की वजह से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के इरादे से जोड़कर देखा जा रहा है। खबर ये भी है कि कई बड़ी कंपनियों ने आईपीएल की नौवीं टीम के राइट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। देखना होगा कि ये नई फ्रेंचाइजी किसके हाथ में जाती है।