IPL 2021: BCCI अध्यक्ष गांगुली का बयान- लॉकडाउन लगने पर भी मुंबई में खेले जाएंगे आईपीएल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई में खेला जाना है।

By India.com Staff Last Published on - April 4, 2021 9:09 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दौरान मुंबई में होने वाले सभी मैच बिना किसी परेशानी से आयोजित होंगे।

Powered By 

दरअसल मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों की वजह राज्य में लॉकडाउन लगने की संभावना है। जिसके बाद आशंका लगाई जा रही थी कि मुंबई में होने वाले मैच हैदराबाद में शिफ्ट किए जा सकते हैं लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।

शनिवार को द टेलीग्राफ को दिए बयान में गांगुली ने कहा, “लॉकडाउन होने से अच्छा ही होगा क्योंकि लोग आसपास नहीं रहेंगे। इसलिए ये (टूर्नामेंट) उन कुछ लोगों के बीच सीमित रहेगा जो कि बबल के अंदर होंगे।”

पूर्व दिग्गज ने कहा, “आईपीएल मैच मुंबई में खेले जाएंगे। एक बार बबल में आ जाएंगे तो फिर कुछ नहीं होगा। यूएई में हुए पिछले सीजन में कुछ ऐसे मामले सामने आए थे लेकिन एक बार टूर्नामेंट शुरू हो गया तो फिर सब ठीक हो गया था।”

गांगुली ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी मैच आयोजन में कोई मुश्किल नहीं आएगी चूंकि बीसीसीआई ने महाराष्ट्र सरकार से अनुमति ले ली है।

उन्होंने कहा, “लॉकडाउन कोई परेशानी नहीं खड़ी करेगा क्योंकि हमने वहां मैच का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति ले ली है। मुंबई में 10 से 25 अप्रैल के बीच 10 मैत खेले जाने है और बायो बबल के अंदर कोई परेशानी नहीं होगी। हम एक सुरक्षित सेटअप में है और खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित है।”

आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाना है। लेकिन दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई में होगा।