IPL 2021, CSK vs MI: कब और कहां देखें चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस मैच लाइव स्ट्रीमिंग

मई में स्थगित हुआ इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में फिर से शुरू किया जाएगा।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - September 18, 2021 12:46 PM IST

CSK vs MI LIVE: चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार फैंस का पसंदीदा टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) यूएई में वापसी कर रहा है। कोविड की वजह से स्थगित हुए 14वें सीजन के दूसरे चरण का पहला मैच 19 सितंबर को चैंपियन टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 30वां मैच?

Powered By 

आईपीएल 2021 का 30वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 30वां मैच?

आईपीएल 2021 का 30वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 30वां मैच?

आईपीएल 2021 का 30वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

कहां देखें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल 2021 के 30वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

फैंस चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल 2021 के 30वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार इंडिया नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं आईपीएल 2021 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

IPL 2021, CSK vs MI Squads Probable playing 11:

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जॉश हेज़लवुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर।

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, के पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल/जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

IPL 2021, CSK vs MI Squads

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, इमरान ताहिर, जॉश हेजलवुड, रुतुराज गायकवाड़, लुंगी एनगिडी, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, सैम कर्रन, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, जगदीशन एन, केएम आसिफ, आर साई किशोर, सी हरि निशांत, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा।

मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर।