IPL 2021, DC vs KKR: इतनी करीबी हार के बाद Prithvi Shaw की आंख में आए आंसू, शिखर धवन ने दिया दिलासा

इस हार के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स का आईपीएल 2021 में सफर यहीं खत्‍म हो गया है.

By India.com Staff Last Published on - October 13, 2021 11:57 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार से दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ खासे निराश दिखे. निराशा का आलम ऐसा था कि वो मैदान में ही लेट गए और रोने लगे. उनके सबसे अच्‍छे दोस्‍त शिखर धवन पृथ्‍वी के पास आए और उनका हौंसला बढ़ाया.

Powered By 

एक समय में ऐसा लगा रहा था कि कोलकाता की टीम बेहद आसानी से इस मैच को जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिरी 25 गेंदों पर कोलकाता को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. तब तक कोलकाता ने केवल दो विकेट की गंवाए थे. आवेश खान ने 17वें ओवर में शुबमन गिल को आउट किया और दो रन दिए. फिर 18वें ओवर में कगीसो रबाडा ने दिनेश कार्तिक को शून्‍य पर आउट किया और एक रन दिया.

इसके बाद अगले ओवर में एनरिक नॉर्टजे ने तीन रन दिए और शून्‍य पर इयोन मोर्गन को आउट किया. आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए सात रन चाहिए थे. गेंदबाजी पर थे रविचंद्रन अश्विन. अश्विन ने दो गेंदों पर शाकिब अल हसन और सुनील नरेन को शून्‍य पर आउट कर हैट्रिक का मौका बनाया. आखिरी दो गेंद पर कोलकाता को जीत के लिए छह रन चाहिए थे. राहुल त्रिपाठी ने छक्‍का लगाकर मैच का अंत किया.

मैच हारने के बाद पृथ्‍वी शॉ को कैमरे पर रोते हुए देखा गया. शायद इतना पास आने के बाद पृथ्‍वी ने टीम के हारने की उम्‍मीद नहीं की थी. हताश में उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे.